बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali News: प्राइवेट कंपनी के कर्मी से 15 लाख रुपए की लूट, दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग - Vaishali News

बिहार के वैशाली में 15 लाख रुपए की लूट की गई. बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक प्राइवेट कंपनी के कर्मी से लूट की है. इस दौरान फायरिंग की भी बात सामने आ रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 14, 2023, 7:43 PM IST

वैशालीःबिहार के वैशाली में लूट (Loot In vaishali) का मामला सामने आया है. एक प्राइवेट कंपनी के कर्मी से 15.86 लाख रुपए की लूट की गई है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के लिच्छवि नगर की बताई जा रही है. पीड़ित की पहचान अनिल कुमार सिंह के रूप में हुई है. अनिल सिंह रामबालक चौक स्थित डीएस कंपनी में काम करता है.

यह भी पढ़ेंःSiwan Jewellery Shop Loot : 7 हथियार बंद.. 7 मिनट और 70 लाख की लूट, देखें लूट का LIVE VIDEO

बैंक में रुपए जमा करने जा रहे थे कर्मीः घटना के बारे में अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को एक अन्य साथी के साथ स्कूटी से एसबीआई बैंक में पैसा जमा कराने के लिए जा रहे थे. एक बैग 15 लाख के करीब रुपए रखे हुए थे. जैसे ही नवीन कार्निवल के पीछे लिच्छवि नगर पहुंचे, बाइक सवार 3 अपराधियों ने घेर लिया. हथियार के बल में रुपए से भरा बैग लूट लिए और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

"पीके झा हाईस्कूल के पीछे हमलोगों का ऑफिस है. वहीं से हमलोग बैंक जा रहे थे. बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपए से भरा बैग छीन लिए और फायरिंग करते हुए फरार हो गए. बैग में डीएस कंपनी का 15 लाख 86 हजार 400 रुपया था, जिसे बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे."-अनिल कुमार सिंह, कर्मी.

छानबीन में जुटी पुलिसः लूट की घटना के बाद पीड़ित ने कंपनी की ऑफिस व नगर थाना पुलिस को दी. सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश पहुंचकर पीड़ित से पूछताछ की. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही लालगंज में दिनदहाड़े अपराधियों ने बैंक से करीब एक करोड़ रुपए की लूट की थी. अब दिनदहाड़े हुई इस लूट कांड ने कहीं ना कहीं पुलिस की कमियों को उजागर कर दिया है. इधर, सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ खुद छानबीन में जुट गए हैं.

"एक कंपनी के कर्मी से 15 लाख के आसपास लूट हुई है. पीड़ित के अनुसार एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. कर्मी बैंक में रुपए जमा कराने के लिए जा रहे थे. सप्ताह में 3 से 4 दिन बैंक रुपए जमा करने के लिए जाते थे. इस दौरान हवाई फायरिंग की भी बात सामने आ रहा है. छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है."-ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details