बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Crime: छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, पत्थरबाजी में गाड़ी क्षतिग्रस्त.. देखें VIDEO - Action against liquor mafia in Vaishali

वैशाली में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ है. शराब मिलने की सूचना पर छापा मारने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दियाय महिलाओं ने भी उन पर पत्थरबाजी की. कई कर्मियों की चोटें आईं हैं. वहीं स्थिति की गंभीरत को देखते हुए टीम बैरंग लौट गई. हमले का लाइव वीडियो सामने आया है.

वैशाली में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला
वैशाली में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2023, 12:11 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 12:51 PM IST

उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

वैशाली:बिहार के वैशाली में शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाईके दौरान बवाल देखने को मिला. दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम विदेशी शराब की टोह में महुआ थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित मिश्रा पेट्रोल पंप के पास छापेमारी करने पहुंची थी. उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर ही रही थी कि इसी बीच पास में ही चलाए जा रहे ताड़ीखाना के पास से दो दर्जन से ज्यादा महिला और पुरुषों ने उत्पाद विभाग के कर्मियों पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें:'सफेदपोशों को होती है शराब की होम डिलिवरी', गिरफ्तार धंधेबाजों के मोबाइल से हुआ खुलासा

उत्पाद विभाग की टीम पर हमला: वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है किस तरीके से उत्पाद विभाग को लोग भागने पर मजबूर कर दिए. यही नहीं जब उत्पाद विभाग की टीम अपनी गाड़ी में बैठकर मौके से निकल रही थी, तब भी ईंट-पत्थर से हमला किया गया. बताया जा रहा है कि इसमें उत्पाद विभाग के कई कर्मियों को आंशिक चोट आई है. वहीं उत्पाद विभाग ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही देसी और विदेशी शराब की भी बरामदगी की है.

क्यो बोले उत्पाद इंस्पेक्टर?:इस विषय में उत्पाद इंस्पेक्टर गणेश चंद्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हमारी पूरी टीम महुआ के पुरानी बाजार पहुंची थी, जहां टीम छापेमारी कर रही थी लेकिन पास में ताड़ीखाना होने की वजह से ताड़ी बेच रहे लोगों को गलतफहमी हो गई कि उत्पाद विभाग उनके यहां पर छापेमारी करने पहुंची है. इसी में उन लोगों ने हंगामा कर दिया और पत्थरबाजी की. हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं आई है लेकिन विभाग की गाड़ी जरूर क्षतिग्रस्त हुई है.

"गुप्त सूचना के आधार पर हमारी पूरी टीम महुआ के पुरानी बाजार पहुंची थी. जहां टीम छापेमारी कर रही थी लेकिन गलत-फहमी के कारण ताड़ी बेचने वाले लोगों ने हम पर हमला शुरू कर दिया. उन लोगों ने हंगामा कर दिया और पत्थरबाजी की. हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं आई है. मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. देसी और विदेशी शराब की भी बरामदगी हुई है"- गणेश चंद्रा, उत्पाद इंस्पेक्टर

Last Updated : Sep 9, 2023, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details