बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Crime: बेखौफ बदमाशों ने लूट के दौरान फाइनेंस कर्मी को मारी गोली, बैग छीन कर भागे - ETV bharat news

वैशाली में लूट की नीयत से दो अपराधियों ने फाइनेंसकर्मी को घेरकर गोली मारकर जख्मी कर दिया. फाइनेंस कर्मी को गंभीर स्थिति में महुआ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में फाइनेंसकर्मी गोली से घायल
वैशाली में फाइनेंसकर्मी गोली से घायल

By

Published : Aug 18, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 5:07 PM IST

वैशाली में फाइनेंसकर्मी गोली से घायल

वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराधी बैखौफहो गए हैं. कभी लूट तो कभी आए दिन हत्या जैसी वारदात से जिले में सनसनी फैली है. शुक्रवार को पातेपुर महुआपुर मुख्य पर अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली मारने के बाद बैग लूट कर फरार हो गए. फाइनेंस कर्मी को गंभीर स्थिति में महुआ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बदमाशों की संख्या दो बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Vaishali Crime : बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी को पेट और पैर में मारी गोली, स्कूटी लूट कर फरार

वैशाली में फाइनेंसकर्मी गोली से घायल: जख्मी युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के कृष्णदेव राय के 19 वर्षीय पुत्र देवराज के रूप में की गई है. बताया गया कि देवराज महुआ के भारत फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं. पातेपुर थाना क्षेत्र के गांव में उन्होंने सामूहिक मीटिंग कर देवराज अपने बाइक से लौट रहे थे. इसी बीच पातेपुर महुआ मुख्य सड़क पर एक बाइक से 2 अपराध कर्मियों ने देवराज को रास्ते में घेर लिया और गोली मार दी. गोली देवराज के पेट और सीने के बीच में लगी है. गोली मारने के बाद अपराधी देवराज का बैग लेकर मौके से फरार हो गए.

डॉक्टरों ने हाजीपुर सदर अस्पताल किया रेफर:घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा देवराज को महुआ रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में देवराज का इलाज चल रहा है. बताया गया गोली उनके शरीर के अंदर ही फंसी हुई है. पुलिस जख्मी द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई है. आसपास के इलाके में पुलिस छापेमारी कर रही है.

"19 वर्षीय देवराज भारत फाइनेंस महुआ के कर्मी हैं. वह पातेपुर थाना क्षेत्र में मीटिंग करवा कर लौट रहे थे.अपराधियों को लगा कि उनके बैग में कुछ होगा इसी वजह से उन्होंने सीधे गोली मारकर जख्मी कर दिया और बैग लेकर मौके से फरार हो गए."-सुरभ सुमन, एसडीपीओ महुआ

Last Updated : Aug 18, 2023, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details