सोनपुर: बिहार में विश्व प्रसिद्ध सोनपुर हरिहर नाथ मेला(Sonpur Harihar Nath Fair) कोरोना काल के बाद आयोजित होने जा रहा है. डेढ़ दशक बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के द्वारा मेले का उद्घाटन किया जाएगा. प्रशासन इस बड़े आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा है. मेले में पहली बार 11 थानों का पोस्ट दिखाई देगा. प्रसिद्ध सोनपुर मेले का उद्घाटन 6 नवंबर को किया जा रहा है.
पढ़ें-विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला दो साल के बाद 6 नवम्बर से हो रहा शुरू
मेले में 11 थानों का लगेगा पोस्ट:काफीलंबे इंतजार के बाद विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जाएगा. इसकी सूचना सारण जिला प्रशासन को दे दी गई है. हालांकि कार्यक्रम को प्रशासनिक स्तर पर तय तभी माना जाता है जब मिनट टू मिनट कि चिट्ठी अधिकारियों के हाथ लग जाती है. अधिकारियों का मानना है कि सीएम के आने की संभावना है लेकिन अभी कुछ तय नहीं है. सोनपुर के एसडीएम और एडिशनल एसपी लगातार मेले में मौजूद है और तमाम व्यवस्थाओं को देख रहे हैं. सीएम के आने की संभावना को देखते हुए पहली बार 8 के जगह 11 थानों का पोस्ट सोनपुर मेले में लगाया जाएगा.
6 नवंबर से शुरू होगा मेला: सोनपुर मेले की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. इतना ही नहीं सोनपुर के एडिशनल एसपी अंजनी कुमार और एसडीएम सुनील कुमार पुलिस बल के साथ लगातार बनाए जा रहे स्टोर और पंडाल का निरीक्षण कर रहे हैं और उसे ठीक ढंग से लगाने का दिशानिर्देश भी कराई पूर्वक दे रहे हैं. 6 नवंबर को प्रसिद्ध सोनपुर मेले का उद्घाटन होना है जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने से संबंधित एक सरकारी आदेश भेजा जा चुका है. बस मिनट टू मिनट की सूची आते ही मामला स्पष्ट हो जाएगा.