वैशाली: भगवानपुर पहुंचे चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बाढ़ की रोकथाम के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हर साल हजारों करोड़ का घोटाला होता है. जिसका खामियाजा बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को भुगतना पड़ता है.
यह भी पढ़ें-जातीय जनगणना: CM के प्रतिनिधिमंडल में LJP नहीं, नीतीश पर व्यक्तिगत द्वेष का आरोप
चिराग पासवान ने कहा कि बाढ़ की रोकथाम के लिए सरकार की कोई योजना नहीं है बल्कि हर साल तटबंध के निर्माण के नाम पर हजारों करोड़ रुपये का घोटाला किया जाता है. उन्होंने कहा कि बाढ़ का स्थाई समाधान सरकार की प्राथमिकता में शामिल नहीं है. जिसके चलते लोगों को हर साल बाढ़ की त्रासदी झेलनी पड़ती है.
क्यों नहीं बिहार की गरीबी और कमियां सीएम को दिखाई देती है. प्राथमिकता बाढ़ प्रभावितों को सहायता पहुंचाने को देनी चाहिए. लेकिन बाढ़ पीड़ितों को कहीं कोई मदद नहीं पहुंच रही है. लोग एनएच पर रहने को मजबूर हो रहे हैं. तटबंधों का निर्माण भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. करोड़ों का घोटाला किया जा रहा है. सीएम सिर्फ हवाई सर्वेक्षण ही करते रहते हैं क्योंकि ऊपर से सब अच्छा लगता है.- चिराग पासवान, सांसद
वहीं जब उनसे उनके चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस द्वारा शुरू किए जाने वाले आभार यात्रा मामले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सवालों से कन्नी काटते हुए महज इतना कहा कि उन्हें बधाई देता हूं.