वैशाली :बिहार के वैशाली में उस वक्त भावुक क्षण आ गया जब पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान की प्रतिमा का अनावरण (Ram Vilas Paswan Birth Anniversary) हुआ. एलजेपी (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान काफी रोते नजर आए. इसके साथ ही राम विलास के चाहने वाले भी बिलखते दिखाई पड़े.
ये भी पढ़ें - LJP ने की रामविलास पासवान को भारत रत्न से नवाजने की मांग, PM मोदी और CM नीतीश को लिखा पत्र
चिराग को लिपटकर रोए लोग : आज स्वर्गीय राम विलास पासवान की 76वीं जयंती है. इस मौके पर बाबा चौहरमल नगर में छह फीट की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. इसमें उनके परिवार के कई लोग शामिल हुए. जब चिराग पासवान हाथ में अगरबत्ती लेकर दिखा रहे थे तभी उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. कई लोग चिराग को लिपटकर रोने लगे. ये नजारा देखकर कई लोग भावुक हो गए.
हाजीपुर राम विलास पासवान का रिश्ता :बता दें कि चार दशक तक राम विलास पासवान हाजीपुर के सांसद रहे. केंद्र सरकार में कई बार मंत्री भी रहे. उन्हें पद्मभूषण पुरस्कार से नवाजा भी गया. रामविलास पासवान को हाजीपुर की जनता दिलो-जान से चाहती थी. जानकारी के अनुसार राज्य के सभी जिलों में राम विलास पासवान की प्रतिमा लगायी जाएगी.
पशुपति पारस ने कार्यक्रम से बनायी दूरी : इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री व राम विलास पासवान के भाई पशुपति पारस नहीं दिखाई पड़े. प्रिंस राज भी नदारद रहे. हालांकि जो लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे वो लगातार राम विलास पासवान की जयकार कर रहे थे. हाथ जोड़कर चिराग पासवान ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया.