बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः मिड डे मील में छिपकली की अफवाह, कई बच्चे मनोवैज्ञानिक रूप से बीमार - ईटीवी न्यूज बिहार

मध्य विद्यालय अगरपुर (Middle School Agarpur) में किसी शरारती बच्चे ने मिड डे मील में छिपकली होने की अफवाह क्या उड़ाई कि मनोवैज्ञानिक रूप से कई बच्चे बीमार पड़ गए. बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया और इलाज के बाद सभी बच्चे ठीक हैं. हालांकि छिपकली को किसी ने देखा नहीं फिर भी विभाग मामले की जांच में जुट गया है.

बच्चे मनोवैज्ञानिक रूप से बीमार
बच्चे मनोवैज्ञानिक रूप से बीमार

By

Published : Jul 29, 2022, 9:05 AM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली में लालगंज के मध्य विद्यालय अगरपुर में किसी शरारती बच्चे ने मध्यान भोजनमें छिपकली होने की अफवाह (Rumour Of Having Lizard In Mid Day Meal In vaishali) फैला दी. ये खबर सुनते ही बच्चे दहशत में आ गए. जिसके बाद कई छात्र-छात्राओं कि तबीयत बिगड़ (Children Get Psychologically sick) गई. जिनको रेफरल अस्पताल लालगंज भेजा गया, जहां सभी बच्चों की जांच पड़ताल की गई. जांच के बाद एक छात्रा को हाजीपुर रेफर कर दिया गया. जबकि अन्य छात्र-छात्राओं को वापस परिजन को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ेंःमिड-डे-मील में मिली छिपकली, खाना खाने से 30 बच्चों की हालत बिगड़ी

लालगंज रेफरल अस्पताल भेजे गए बच्चेः बताया जाता है कि अचानक बच्चे खाने में छिपकली होने की बात कहने लगे, जिसके बाद विद्यालय में अफरा तफरी मच गई. कई बच्चों की तबीयत भी बिगड़ गई. आनन फानन में बच्चों को लालगंज रेफरल अस्पताल भेजा गया. हालांकि किसी के खाने में छिपकली नहीं दिखी. मिड डे मील में छिपकली मिलने की खबर मिलते ही बीईओ कार्यालय से प्रखण्ड साधनसेवी, मुहम्मद अलाउद्दीन, संजीव त्रिपाठी, बीडीओ पुलक कुमार विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए.

"खिचड़ी में छिपकली होने की बात सामने आई थी. जिससे बच्चों में मानसिक डर समा गया. अब बच्चों का पल्स रेट और तमाम चीजें ठीक नजर आ रही हैं. लेकिन कुछ बच्चे पेट में दर्द की शिकायत कर रहे हैं, उनका इलाज चल रहा है"- डा. सरिता शंकर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

खुद को बीमार समझने लगे बच्चेःजानाकरी के मुताबिक किसी एक बच्चे ने खाने में छिपकली होने की अफवाह उड़ाई थी. जिसके बाद मिड डे मील खाने वाले तमाम बच्चों पर मनोवैज्ञानिक असर हुआ और कई बच्चे खुद को बीमार समझने लगे. यही कारण है कि बच्चों को स्थानीय अस्पताल लाया गया. इस विषय में रसोईया नीलम देवी और माला देवी ने बताया कि आधा से ज्यादा खाना बच्चे खा गए थे. तभी किसी ने छिपकली होने की बात कह दी. जबकि खाने में कोई भी छिपकली नहीं मिली. खाने को अच्छे से चेक किया गया, कहीं कुछ नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details