वैशाली: बच्चे के हाथों में अगर उसका पसंदीदा नया खिलौना हो तो वह बेहद खुश होता है. लेकिन यह खुशी तब काफूर हो जाती है जब बच्चा भीड़ भाड़ में खुद को अकेला पाता है. सोनपुर मेला (Sonpur mela) में शुक्रवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने काे मिला. मगर एक महिला की समझदारी से बच्चा अब सुरक्षित है. महिला ने उस बच्चे को पुलिस के हवाले कर दिया. महिला ने बताया कि रोड पर बच्चा रो रहा था. उसने सोचा कि कोई उठाकर ले जाएगा तो बच्चे काे मुसीबत हो जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः सोनपुर मेला का रेल ग्राम हर तबके के लोगों को लुभा रहा, यहां मिल रही रेल से जुड़ी तमाम जानकारियां
क्या है मामलाः माता-पिता से बिछड़ कर 4 वर्षीय सोनू मेले में भटक रहा था. काफी देर भटकने के बाद भी जब उसके माता-पिता नहीं मिले तो वह एक दुकान के पास फूट-फूट कर रोने लगा. वही पास से गुजर रही महिला मंजू देवी ने सोनू को रोते देखा. उससे बात की. उसे लेकर थाने पहुंची. जहां सोनू को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस सोनू को परिजनों से मिलवाने की कवायद शुरू की. महिला खुद अकेली थी, इसलिए उसने सोनू को लेकर थाना पहुंचना उचित समझा.