बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली फायरिंग केस में बड़ा खुलासा: पूर्व पार्षद थे निशाने पर, CCTV में गोली बरसाते दिखे बदमाश - डीएसपी मुख्यालय देवेंद्र प्रसाद

वैशाली में फायरिंग (Firing Case In Vaishali) मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में बाइक सवार आरोपियों बाइक से गुजरते दिख रहे हैं. इस घटना की जांच का जिम्मा सदर एसडीपीओ राघव दयाल को सौंपा गया है. पढ़ें पूरी खबर.

फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज
फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज

By

Published : Sep 19, 2022, 5:47 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 1:17 PM IST

वैशाली (हाजीपुर):बिहार के वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में देर हुई फायरिंग मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने जांच के बाद बताया है कि अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए नहीं बल्कि, पूर्व पार्षद के घर को निशाना बनाकर उनके घर पर ही फायरिंग की थी. जिसको लेकर पूर्व पार्षद ने नगर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है. फायरिंग मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया (CCTV Footage of Firing Case In Vaishali) है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय के बाद अब वैशाली में दहशत फैलाने के लिए सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, खोखा ढूंढती रही पुलिस

फायरिंग मामले का सीसीटीवी फुटेज:नगर थाना क्षेत्र के मरई रोड स्थित अजय कुमार के घर के सामने फायरिंग के बाद पुलिस द्वारा बतागया है कि अजय कुमार के घर को निशाना बनाकर फायरिंग की गई है लेकिन अजय कुमार के घर के सामने लगे सीसीटी और आसपास के सीसीटीवी में ऐसा कोई भी वीडियो सामने नहीं आया है. जिससे यह प्रतीत हो कि उनके घर को निशाना बनाकर फायरिंग किया गया है.

सीसीटीवी फुटेज में जाते दिख रहे हैं अपराधी: सीसीटीवी फुटेज में अपराधी बाइक से तेजी में जाते हुए दिख रहा है. इसी दौरान फायरिंग की बात भी कही जा रही है. ऐसे में जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की फायरिंग दहशत फैलाने के लिए किया गया था या फिर अजय कुमार को निशाना बनाया गया था. पूर्व पार्षद और प्रत्याशी के घर के सामने से बाइक सवार फायर करते हुए गुजरे हैं.

मामले को सुलझाने में जुटी पुलिस: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जिस तरीके से अपराधी सीधे गुजरते दिख रहे हैं, ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि अजय कुमार के घर को ही निशाना किया गया था. तो क्या अजय कुमार चुनाव में फायदा उठाने की नियत अपने घर पर फायरिंग की बात होने का आवेदन नगर थाना को दिए हैं. हालांकि इसमें क्या सच्चाई है यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा. लेकिन फिलहाल शहर में फायरिंग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.

मौके से दो खोखा बरामद: डीएसपी मुख्यालय देवेंद्र प्रसाद (DSP Headquarters Devendra Prasad) ने बताया कि पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है और पूरे मामले की जांच एसडीपीओ सदर राघव दयाल कर रहें हैं. हालांकि, गोलीबारी की घटना के बाद वैशाली पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है और ना सिर्फ जिला मुख्यालय हाजीपुर बल्कि, महनार सहित पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और अपराधियों की तलाश में नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है.

राघव दयाल को सौंपा गया जांच का जिम्मा: फायरिंग मामले की जांच का जिम्मा सदर एसडीपीओ राघव दयाल (Sadar SDPO Raghav Dayal) को दिया गया है. राघव दयाल मौके पर पुलिस बल के साथ जांच करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने सीसीटीवी के वीडियो का मुआयना किया. हालांकि, सीसीटीवी में बाइक सवार अपराधी स्पष्ट तौर से दिखाई नहीं दे रहा है. बावजूद उसके आधार पर वैज्ञानिक तकनीक से जांच करने में पुलिस जुट गई है.

"मरई रोड स्थित अजय कुमार सिंह जिनका वार्ड नंबर 28 में निवास पड़ता है उनके द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज नगर थाने में कराई गई. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उनके दरवाजे पर एक मोटरसाइकिल पर सवार युवकों द्वारा फायरिंग किया गया और फायरिंग करके भाग गया. घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस गई और फायरिंग की सूचना सही पाई गई है. वहां से गोली का खोखा भी बरामद हुआ है. एसडीपीओ सदर द्वारा उसकी जांच की जा रही है. रोड पर फायरिंग करने की बात जांच में गलत पाई गई है. केवल उनके दरवाजे पर इस प्रकार की घटना हुई है. जिसकी जांच एसडीपीओ सदर कर रहे हैं. 3 फायरिंग की सूचना दी गई है. 2 खोखा बरामद हुआ है. चुनाव में खड़े आवेदक को भयभीत करने के लिए ऐसा किया गया है."-देवेंद्र प्रसाद, मुख्यालय डीएसपी

ये भी पढ़ें- वैशाली फायरिंग कांड पर बोले ADG गंगवार- 'बेगूसराय मामले से जोड़कर देखना ठीक नहीं'

Last Updated : Sep 20, 2022, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details