बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Unique Marriage: वर्दी में फौजी ने किया शादी का रिसेप्शन, आर्मी का बैंड बजवाया - Vaishali Unique marriage

शादी के मौके पर दूल्हा खास परिधान पहनता है. लेकिन बिहार के वैशाली में शादी के रिसेप्शन में दूल्हे (Groom Wear Army Officer Uniform In Vaishali) का परिधान देशभक्ति की भावना को दर्शा रहा था. कैप्टन दूल्हा अपनी वर्दी में नजर आए. स्टेज पर सेना के जवान भी तैनात थे. वहीं बैंड भी आर्मी का ही बजवाया गया. पढ़ें और देखें ये खबर..

Groom Wear Army Officer Uniform In Vaishali
Groom Wear Army Officer Uniform In Vaishali

By

Published : Feb 23, 2022, 1:28 PM IST

वैशाली: जिले के भगवानपुर में सबसे अलग और खास तरीके का रिसेप्शन (Captain Shikhar Gagan in uniform did wedding Reception In Vaishali) देखने को मिला. जहां दूल्हा बने आर्मी के कैप्टन साहब आर्मी की वर्दी में ही अपने रिसेप्शन में पहुंचे. सुरक्षा में सेना के जवान तैनात थे तो नवदम्पति के स्वागत में सेना का बैंड बज रहा था. दूल्हा सेना में कैप्टन है तो दुल्हन एयर इंडिया में पदाधिकारी. जिन्हें आशीर्वाद देने के लिए खास लोग भी पहुंचे थे.

पढ़ें- ये है बिहार का लखटकिया हेलीकॉप्टर, इसमें सवार होकर दूल्हा जाएगा दुल्हन लाने..

दरअसल राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन के छोटे बेटे का रिसेप्शन (RJD Spokesperson Chitranjan Gagan Son Reception In Vaishali) पार्टी मनाया जा रहा था जहां कैप्टन खुद अपनी वर्दी में थे तो वर वधु की सुरक्षा में सेना के जवान तैनात थे. पूरे लाव लश्कर के साथ दूल्हा दुल्हन लोगों का आशीर्वाद ले रहे थे. यहां तक की स्टेज पर भी चार चार आर्मी का जवान तैनात था. सेना के बैंड की धुन लोगो के उत्साह को बढ़ा रहा था. लिहाजा इस खास जोड़े को आशीर्वाद देने भी खास लोग पहुंचे थे.

पढ़ें- अपनी दुल्हनिया को हेलीकॉप्टर से लाने पहुंचा दूल्हा, चर्चा में बिहार की यह शादी

बिहार विधानसभा के पूर्व सभापति उदय नारायण चौधरी, रामचंद्र पूर्वे, आलोक मेहता, शिवचंद्र राम के अलावा राजनीति के कई दिग्गज नेता रिसेप्शन में पहुंचे थे. अपने कैप्टन पति के साथ स्टेज पर खड़ी दुल्हन नीता भी कोई आम लड़की नहीं बल्कि एयर इंडिया में पदाधिकारी हैं.इस बाबत जब कैप्टन शिखर गगन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, देश के प्रति जो उनकी जवाबदेही है उसको पूरा करने में कहीं न कहीं समाज छूट जाता है. बावजूद इसके यहां के लोगो ने समय निकाल कर हमें आशीर्वाद और सहयोग दिया जिसे देखकर बहुत अच्छा लगा.

पढ़ें- अपनी शादी में खुद कार चलाकर मंडप तक पहुंची दुल्हन, अंदाज देख बाराती दंग

"बहुत अच्छा लग रहा है कि सभी ने अपना प्यार दिया. देश के प्रति मेरी जवाबदेही है उस चक्कर में समाज छूट जाता है. मैं लोगों से उतना घुल मिल नहीं पाता हूं क्योंकि मैं बाहर रहता हूं. उसके बाद भी यहां के लोगों ने ऐसा मुझे महसूस होने नहीं दिया कि मैं उनके लिए समय नहीं निकाल पाता हूं. जो मुझे और मेरे प्रोफेशन को सम्मान दिया गया वह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है."- कैप्टन शिखर गगन, दूल्हा

अक्सर शादी में दूल्हे शेरवानी सूट सहित कई महंगे परिधान का प्रयोग कर खुद को अलग दिखाने का प्रयास करते हैं. इसके लिए भारी-भरकम खर्च भी किया जाता है. लेकिन जिस तरीके से ही शादी समारोह में दूल्हा बने कैप्टन ने वर्दी में ही अपना रिशेप्शन किया यह इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details