वैशाली :बिहार के वैशालीमें व्यवसायी से लूट (Businessman robbed in Vaishali) का मामला सामने आया है. लूटपाट के दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारी कर घायल कर दिया. व्यवसायी से स्कूटी और मोबाइल लूट कर मौके से फरार हो गए है.व्यवसाई को पेट और पैर में लगी है गोली. गंभीर हालत में उसे पटना रेफर कर दिया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के दिग्गी रंगीला चौक के पास की है. व्यवसायी दुकान बंद कर घर लौट रहा था.
ये भी पढ़ें : Bihar Liquor Smuggling: होली में खपाने के लिए हरियाणा से मंगवाई शराब, पोखर में फिकवाया
स्कूटी और मोबाइल लेकर फरार:घटना सदर थाना क्षेत्र के दिग्गी रंगीला चौक के करीब की बताई गई है. हाजीपुर मरई चौक के रहने वाले कपड़ा व्यवसाई शुभम कुमार का सेंदुआरी चौक पर कपड़े का दुकान है. घटना तब घटी जब वह कपड़े का दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. रास्ते में व्यवसाई को रोककर उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई है.