बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली : लूटपाट में असफल रहने पर अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली - vaishali

स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि अपराधी लूटपाट की नियत से आए थे और अपने मकसद में कामयाब नहीं होने पर गोली मारकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

कॉसेप्ट इमेज.

By

Published : Sep 7, 2019, 2:48 PM IST

वैशाली : हाजीपुर में एक बार फिर से अपराधियों ने तांडव मचाया है. लूटपाट में सफल नहीं होने पर अपराधी आटा चक्की मालिक को गोली मारकर हथियार लहराते हुए फरार हो गये. घायल आटा चक्की मालिक आकाश कुमार चौधरी को सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

दुकान पर व्यवसायी को मारी गोली

दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले इलाके गुदरी रोड में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी आटा चक्की मालिक के दुकान पर पहुंचे. दुकान पर ही व्यवसायी आकाश को गोली मार दी. दहासत फैलाने के लिए हाथ में पिस्टल लहराते हुए फरार हो गये. घटना के बाद घायल आटा चक्की मालिक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

घायल व्यवसायी एवं स्थानीय का बया.

जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि अपराधी लूटपाट की नियत से आए थे और अपने मकसद में कामयाब नहीं होने पर गोली मारकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details