बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Vaishali : अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी पिता पुत्र को मारी गोली - Businessman Father Son Shot in vaishali

बिहार के वैशाली जिले में घात लगाकर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर स्वर्ण व्यवसायी पिता-पुत्र को गोली मारकर लहूलुहान (Gold Businessman Shot in vaishali) कर दिया. दोनों को गंभीर स्थिति में गोरौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में पिता पुत्र को मारी गोली
वैशाली में पिता पुत्र को मारी गोली

By

Published : Dec 28, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 8:16 PM IST

स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले में घात लगाकर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर स्वर्ण व्यवसायी पिता-पुत्र को गोली मारकर लहूलुहान (Businessman Father Son Shot in vaishali) कर दिया. दोनों को गंभीर स्थिति में गोरौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना गोरौल थाना क्षेत्र के गोढिया पुल की बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें-सिवान में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, 10 मिनट में दूसरी वारदात

"दुकान बंद करके जैसे ही अपने घर के तरफ मुड़ें हैं, वैसे ही चार चक्का लगी हुई थी. गाड़ी से 5 राउंड गोली चली है. जिसमें शत्रुघ्न शाह और उनके पुत्र विवेक कुमार को गोली लगी है. इसके बाद अपराधी मौके से भाग गये."- मनोज कुमार, स्थानीय

"मेरे पापा शाम को दुकान बढ़ा कर घर जा रहे थे. जैसे ही दुकान से निकले गोढिया पुल पर अपराधियों ने मेरे भाई और मेरे पापा को गोली मार दी और जो भी सामान पास में था, वह लूट लिया. हम लोगों को पता चला तो हम लोग आए और ट्रीटमेंट करवा रहे हैं"-विकास कुमार जख्मी के पुत्र

दुकान बंद कर घर जाने के दौरान हुआ हादसाःवैशाली जिले में अपराधियों ने अपने बढ़े हुए मनोबल का परिचय देते हुए सरेशाम स्वर्ण व्यवसायी पिता पुत्र को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया. वहीं उनके पास से सभी सामान लूटकर फरार हो गए. जख्मी व्यवसायी पिता-पुत्र दोनों बाइक से थे. दुकान बंद कर घर की ओर लौट रहे थे. इसी बीच कार सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है. जिसमें 2 गोली पिता को और एक गोली पुत्र को लगी है.

व्यवसायी की गोरौल चौक पर है सोने-चांदी की दुकानःगोरौल थाना क्षेत्र के सिरखैया निवासी शत्रुघ्न प्रसाद का गोरौल चौक पर सोने-चांदी की दुकान है. घटना तब घटी जब शत्रुघ्न प्रसाद अपने पुत्र विवेक कुमार के साथ दुकान बंद कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. पुल के पास जैसे ही पहुंचे की कार सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है.

पुलिस ने लूट की वारदात से किया इनकारःघटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के द्वारा अब तक जांच में लूटपाट की बात सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि किसी और वजह से स्वर्ण व्यवसायी पिता-पुत्र को टारगेट कर गोली चलायी गई है. इस विषय पर गरोरौल थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने फोन लाइन पर बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. लूटपाट की नियत से गोली नहीं मारी गई है. जख्मी की गाड़ी और उनका झोला मौके पर ही था, जिसे पुलिस ने बरामद किया है. गोली मारने के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 28, 2022, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details