वैशालीः जिले के महनार थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
चिमनी भट्टी के पास मिला शव
दरअसल, महनार स्थित हसनपुर गांव में बंद पड़े चिमनी भट्टी के पास ग्रामीणों को एक महिला का शव दिखा. इलाके में यह खबर आग की तरह फैली. जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस चाकू से गोदकर हत्या
स्थानीय लोगों के अनुसार शव पर जख्म के कई निशान थे. देखने से प्रतीत हो रहा था कि चाकू से गोदकर महिला की हत्या की गई है. शव बरामद होने से इलाके में दहशत का माहौल है.
नहीं हो सकी है महिला की शिनाख्त
इधर, पुलिस मौके पह पहुंचकर शव को कब्जे में ले ली और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शिनाख्त के बाद छानबीन करना आसान हो जाएगा.