वैशालीः बिहार के वैशाली में होली की खुशी मातम में तब्दील हो गया. सड़क हादसे (Vaishali Road Accident) में एक बाइक सवार की मौत हो गई. इस घटना में एक घायल हो गया है, जिसकी इलाज जारी है. दोनों बाइक से होली के अवसर पर मीट के लेने के लिए गया था. जहां एक तंबाकू लोड पिकअप ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना जिले के वैशाली के गोरौल थाना क्षेत्र के हुसेना गांव के पास की है. मृतक की पहचान अशोक दास के रूप में हुई जो कोलकता हाईकोर्ट में काम करता था. लक्ष्मण कुमार गंभीर रूप से घायल है.
यह भी पढ़ेंःCrime In Bhojpur: आरा में JDU नेता की हत्या, बदमाशों ने सरेआम मारी गोली
पिकअप चालक शराब के नशे थाःबताया जा रहा है कि पिकअप चालक शराब के नशे में था. घटना से आक्रोशित लोगों ने पहले तो शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया. पिकअप चालक को पंचायत भवन में बंधक बनाकर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर लोगों से बात कर रही है. पिकअप चालक ने बाइक सवार अशोक और लक्ष्मण को कुचल दिया. मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई.
घटना ले लोगों में आक्रोशःपुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करने में जुट गई है. स्थानीय मनोज कुमार ने कहा है कि भगवानपुर से मिट खरीदने के लिए गया आया था. तंबाकू लोड पिकअप के चपेट में आने से एक्सीडेंट हुआ है. घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गए. परिजनों नें पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
"भगवानपुर से मीट खरीदने आए थे. तंबाकू लदी हुई पिकअप के चपेट में आने से हादसा हुआ. घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई मृतक कोलकाता हाई कोर्ट में थे. एफआईआर हो और जो ड्राइवर पकड़ा है वह छूटे नहीं यही हम लोग की मांग है"- मनोज दास, ग्रामीण.