वैशाली : बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पाठक के द्वारा स्कूलों की कई छुट्टियां को रद्द करने के फरमान का विरोध अब दिखने लगा है. वैशाली जिले के भगवानपुर, गौरौल सहित कई प्रखंडों में रक्षाबंधन को स्कूल खोलने का शिक्षकों ने विरोध किया. रक्षाबंधन को स्कूलों को खुला रखने का निर्देश दिया गया था. निर्देशानुसार भारी मन से शिक्षक अपने स्कूल जरूर पहुंचे लेकिन बांह पर काली पट्टी बांधकर आए थे.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर CM नीतीश कुमार ने पीपल के पेड़ को बांधी राखी, राजधानी वाटिका में किया वृक्षारोपण
वैशाली में शिक्षकों ने जताया विरोध: शिक्षकों ने कहा कि वह काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध कर रहे हैं. उनका कहना था कि पर्व त्यौहार को बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं, जबकि स्कूलों को खोला गया है. ऐसे में शिक्षक स्कूल जाकर क्या करेंगे. यही नहीं, शिक्षकों ने छुट्टियों को रद्द करने को तानाशाही रवैया तक करार दिया है. स्कूलों की हालत भी कुछ बेहतर नजर नहीं आई. 6 शिक्षक बच्चों को पढ़ने पहुंचे थे वहां मुश्किल से 6 छात्र ही हाजिर हुए थे. कई जगहों पर तो इससे भी कम छात्रों की उपस्थिति देखी गई.