वैशाली:सोनपुर मेले के दौरान हुए झूला हादसा (Swing Accident In Sonpur Mela) में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सोनपुर मेला के चिड़िया बाजार मोर पर नियमों को ताक पर रखकर झूला लगाया गया है. यहां पहले कभी भी झूला लगाने की इजाजत नहीं दी गई थी. वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि झूला हाईटेंशन तार के पास लगाया गया था. गौरतलब है कि कल हुए इस हादसे में एक युवक बिजली के तार पर गिरा था. वहीं इस पूरे घटनाक्रम में आधा दर्जन से भी अधिक लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें-सोनपुर में झूला टूटने से भगदड़, VIDEO में देखें हादसे के बाद की तस्वीर
झूला हादसे में कई लोग घायल:रविवार को सोनपुर मेले (Sonepur mela Jhula accident in Vaishali) के दौरान हुए झूला हादसे में आधा दर्जन से भी अधिक लोग घायल हुए हैं. जिसमें झूले के एक केविन का गुंबद टूट कर 4 लोग नीचे गिर गया था. वहीं इस घटना के बाद भगदड़ मचने से नीचे गिरने के कारण चार लोग घायल हो गए थे. जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोनपुर मेला के चिड़िया बाजार मोर के पास इससे पहले कभी झूला लगाने की इजाजत नहीं दी गई थी बावजूद इस वक्त सभी नियमों को ताक पर रखकर झूला लगाया गया. वहीं झूला लगने के बाद सवारियों के द्वारा वीडियों बनाने के दौरान यह हादसा हुआ.