बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर झूला हादसे में बड़ी लापरवाही, चश्मदीदों ने लगाए आरोप - negligence in Sonepur mela Jhula accident

सोनपुर मेले (Sonepur mela 2022) के दौरान रविवार को हुए झूले हादसे में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. चश्मदीदो ने बताया कि नियमों को ताक पर रखकर वहां झूला लगाने की अनुमति दी गई. गौरतलब है कि इस हादसे में आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हो गए थे. जिसमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सोनपुर मेला में झूला हादसा
सोनपुर मेला में झूला हादसा

By

Published : Nov 21, 2022, 8:44 AM IST

Updated : Nov 21, 2022, 10:14 AM IST

वैशाली:सोनपुर मेले के दौरान हुए झूला हादसा (Swing Accident In Sonpur Mela) में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सोनपुर मेला के चिड़िया बाजार मोर पर नियमों को ताक पर रखकर झूला लगाया गया है. यहां पहले कभी भी झूला लगाने की इजाजत नहीं दी गई थी. वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि झूला हाईटेंशन तार के पास लगाया गया था. गौरतलब है कि कल हुए इस हादसे में एक युवक बिजली के तार पर गिरा था. वहीं इस पूरे घटनाक्रम में आधा दर्जन से भी अधिक लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें-सोनपुर में झूला टूटने से भगदड़, VIDEO में देखें हादसे के बाद की तस्वीर

झूला हादसे में कई लोग घायल:रविवार को सोनपुर मेले (Sonepur mela Jhula accident in Vaishali) के दौरान हुए झूला हादसे में आधा दर्जन से भी अधिक लोग घायल हुए हैं. जिसमें झूले के एक केविन का गुंबद टूट कर 4 लोग नीचे गिर गया था. वहीं इस घटना के बाद भगदड़ मचने से नीचे गिरने के कारण चार लोग घायल हो गए थे. जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोनपुर मेला के चिड़िया बाजार मोर के पास इससे पहले कभी झूला लगाने की इजाजत नहीं दी गई थी बावजूद इस वक्त सभी नियमों को ताक पर रखकर झूला लगाया गया. वहीं झूला लगने के बाद सवारियों के द्वारा वीडियों बनाने के दौरान यह हादसा हुआ.

लापरवाही बनी हादसे का कारण:गुजरात के मोरबी में हुए झूला हादसे में सैकड़ों लोगों की मौत के बाद भी देश में झूला संचालकों के द्वारा लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. मौके पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि पहले तो नियमों को ताक पर रखकर झूला लगाने की अनुमति दी गई. वहीं बिजली के हाईटेंशन तार के बगल में झूला लगने से बड़ा हादसा हो सकता था. साथ ही साथ झूले पर सवार लोगों के द्वारा वीडियों बनाने के चक्कर में दूसरे लोगों की जान आफत में डालना भी बड़ी लापरवाही के कारण हुई. हालांकि घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस की जांच के बाद ही घटना की असल वजह का खुलासा होगा.



"झूला का केबिन जो बना हुआ है था उसका गुम्बद गिर गया और ऊपर से जो लोग केबिन में बैठे हुए थे वह कूद गए. कुछ लोग पीछे और कुछ लोग आगे कूदे. जिसमें एक व्यक्ति तार पर ही गिर गया. जिससे तार भी टूट कर नीचे गिर गया. जिसके बाद काफी भगदड़ मच गई. बहुत लोग इसमें घायल हुए हैं काफी भीड़ लग गए गई थी. कई लोग भागने लगे .वहीं कुछ लोग आकर तोड़फोड़ भी करने लगे. यहां से संचालक सहित सभी मौके से फरार हो गए"- मुन्ना कुमार, चश्मदीद.

ये भी पढ़ें-सोनपुर मेला में हादसा: झूला से गिरकर 4 लोग जख्मी, एक की हालत गंभीर

Last Updated : Nov 21, 2022, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details