वैशाली: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में धावा बोलकर 8 लाख कैश लूट कर फरार हो गए. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला जिले में स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा का है. बताया जा रहा है कि बुधवार के दोपहर तीन बजे के करीब 3 की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक में प्रवेश किए. इसके बाद हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर 8 लाख कैश लूट कर फरार हो गए. बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.