वैशाली: विधानसभा चुनावी वर्ष में सभी राजनीतिक दल अपने निर्धारित कार्यक्रमों को लेकर चौक-चौराहों पर पोस्टर लगवाने की होड़ में जुटे हुए हैं. कुछ ऐसा ही नजारा सोनपुर के बजरंग चौक पर देखने को मिला. जहां, जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन और तेजस्वी यादव का बेरोजगारी हटाओ यात्रा के संबंध में बड़े-बड़े पोस्टर लगाएं गए हैं.
वैशाली: बजरंग चौक जेडीयू और आरजेडी के पोस्टर से पटा - vaishali
जेडीयू ने दावा किया है कि कार्यकर्ता सम्मेलन में 2 लाख से भी ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे.1 मार्च को कई जगहों पर आवागमन पूरी तरह ठप रहेगा. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर लोगों के बीच जा रहे हैं.
बहुतायत मात्रा में लगाए गए हैं पोस्टर
बता दें कि एक मार्च को पटना के गांधी मैदान में जेडीयू का बड़े पैमानें पर कार्यकर्ता सम्मेलन हैं. जिसको लेकर पार्टी की ओर से सोनपुर के बजरंग चौक पर आधे दर्जन तोरण द्वार और बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. साथ ही चौराहे पर तेजस्वी यादव के बेरोजगारी हटाओ यात्रा का पोस्टर भी बहुतायत मात्रा में लगाए गए हैं.
1 मार्च को आवागमन पूरी तरह रहेगा ठप
जेडीयू ने दावा किया है कि कार्यकर्ता सम्मेलन में 2 लाख से भी ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे.1 मार्च को कई जगहों पर आवागमन पूरी तरह ठप रहेगा. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर लोगों के बीच जा रहे हैं. वहीं, जेडीयू की तरफ से लगातार तेजस्वी के यात्रा हमला किया जा रहा है. इससे पहले तेजस्वी का हाईटेक बस विवादों के घेरे में आ चुका है.