बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराबबंदी को लेकर ढाई लाख से ज्यादा बच्चों ने लिखे स्लोगन, जीविका दीदियों ने निकाला कैंडल मार्च - etv bihar

बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) को लेकर वैशाली में जागरूकता कार्यक्रम (Awareness Program in Vaishali) चलाया जा रहा है. ढाई लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने नशाबंदी के समर्थन में स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया. वहीं, शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जीविका दीदियों ने मशाल जुलूस निकाला.

नशाबंदी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
नशाबंदी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

By

Published : Dec 1, 2021, 10:37 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली के हाजीपुर में जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश परनशाबंदीको लेकर जागरूकता कार्यक्रम (Awareness program on drug prohibition) चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के द्वारा स्कूलों में बच्चों के बीच नशा मुक्ति विषय पर स्लोगन लिखने की प्रतियोगिता कराई गई. यह प्रतियोगिता जिले के कुल 2031 विद्यालयों में कराई गई. जिसमें 2 लाख 68 हजार 539 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें-DM ने नशा मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, शराबबंदी को लेकर लोगों को करेगा जागरूक

इसके अलावा इन स्कूली बच्चों ने स्काउट एंड गाइड के बच्चों के साथ मिलकर विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में नशा मुक्ति संबंधी गगनभेदी नारा लगाया गया. जीविका के द्वारा वैशाली जिले के सभी 16 प्रखंडों में 2260 स्वयं सहायता समूह के द्वारा कुल 210 ग्राम संगठनों में कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमें स्थानीय लोग ग्रामीणों एवं महिलाओं का भरपूर सहयोग मिला.

इधर, जिला स्वास्थ समिति द्वारा डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें आशा कार्यकर्ताओं ने 9 हजार घरों में जाकर नशाबंदी के लिए लोगों से अपील की. बिहार में शराबबंदी के बाद सरकार ने सख्त कानून बनाकर शराबबंदी को सफल बनाने की योजना बनाई थी, काफी हद तक इसमें सरकार कामयाब भी रही.

ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा में शराब की बोतल मामलाः सचिवालय थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

इसके बावजूद अनेकों जगहों से शराब पीने की शिकायत और जहरीली शराब से हुई मौत के बाद सरकार जागरूकता अभियान की ओर खासा ध्यान दे रही है. सरकार का मानना है कि लोग जागरूक होंगे, तभी शराब से होने वाले नुकसान को समझेंगे, तभी निश्चित तौर पर बिहार में शराबबंदी पूरी तरह सफल हो पाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details