वैशाली:बिहार के वैशाली के हाजीपुर में जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश परनशाबंदीको लेकर जागरूकता कार्यक्रम (Awareness program on drug prohibition) चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के द्वारा स्कूलों में बच्चों के बीच नशा मुक्ति विषय पर स्लोगन लिखने की प्रतियोगिता कराई गई. यह प्रतियोगिता जिले के कुल 2031 विद्यालयों में कराई गई. जिसमें 2 लाख 68 हजार 539 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें-DM ने नशा मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, शराबबंदी को लेकर लोगों को करेगा जागरूक
इसके अलावा इन स्कूली बच्चों ने स्काउट एंड गाइड के बच्चों के साथ मिलकर विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में नशा मुक्ति संबंधी गगनभेदी नारा लगाया गया. जीविका के द्वारा वैशाली जिले के सभी 16 प्रखंडों में 2260 स्वयं सहायता समूह के द्वारा कुल 210 ग्राम संगठनों में कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमें स्थानीय लोग ग्रामीणों एवं महिलाओं का भरपूर सहयोग मिला.