बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर: चोरों ने 16 लाख 59 हजार रुपयों से भरा ATM मशीन चुराया, वारदात CCTV में कैद - ATM machine thieves stole money

एटीएम मशीन में कैश रखने वाले एसबीआई के फील्ड मैनेजर आनंद कुमार ने बताया कि एटीएम में करीब 20 लाख रुपये रखे गए थे. जिसमें से एटीएम में शेष 16 लाख 59 हजार रुपये बचे हुए थे, जिसे चोरों ने चोरी कर लिया.

हाजीपुर
हाजीपुर

By

Published : Dec 4, 2019, 5:24 PM IST

वैशाली: जिले के हाजीपुर में एसबीआई के एटीएम से 16 लाख 59 हजार रुपये की चोरी का एक मामला सामने आया है. घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के शंकर टॉकीज के पास का है. जहां बड़ी लग्जरी कार पर सवार होकर पहुंचे चोर एटीएम मशीन को ही उखाड़कर अपने साथ ले गए.

कैमरे में कैद अपराधियों की तस्वीर

चोरी की तस्वीर सीसीटीवी में कैद
हालांकि चोरों की ये करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तस्वीरों में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरह चोर कार में सवार होकर पहुंचते हैं और घटना को अंजाम देकर एटीएम मशीन को कार में लोड कर आराम से चलते बने हैं. बता दें कि सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों में कार सवार करीब आधा दर्जन चोर दिखाई दे रहे हैं.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

एटीएम मशीन में कैश रखने वाले एसबीआई के फील्ड मैनेजर आनंद कुमार ने बताया कि एटीएम में करीब 20 लाख रुपये रखे गए थे. जिसमें से एटीएम में शेष 16 लाख 59 हजार रुपये बचे हुए थे, जिसे चोरों ने चोरी कर लिया.

पेश है रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की छानबीन करने पहुंचे सदर डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि पैसे सहित एटीएम चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिक्स को भी अपने साथ ले गए हैं. ऐसे में पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details