वैशाली:जिले के हाजीपुरमें बिना हेलमेट के पुलिस ने बिजली मिस्त्री को पकड़ा तो, उसने थाने की बिजली काट कर (Electrician Cut Off Power Supply Of Mahila Thana Hajipur ) हड़कंप मचा दिया. कई घंटों तक थाने में मोबाइल जलाकर किसी तरह काम चलता रहा. यही नहीं जब पुलिस ने किसी तरह आरोपी को थाने बुलवाया तो, उसने ताल ठोक कर कहा कि जैसे आप लोग अपने अधिकारियों की बात मानकर काम करते हैं वैसे ही मैंने भी अपने अधिकारी की बात सुनकर बिजली काट दी है.
पढ़ें- VIDEO: हाजीपुर सदर अस्पताल में सब बा.. फिर भी बीमार पति को गोद में उठाकर चली महिला
मामला हाजीपुर महिला थाना का है. जहां थाने के पास सड़क पर बैरिकेडिंग कर महिला थाना प्रभारी पुष्पा कुमारी वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बिजली मिस्त्री सुमित कुमार बाइक से बगैर हेलमेट के जा रहा था. जब पुलिस ने उसे रोककर पूछा तो, उसने कहा वह बिजली मिस्त्री है इसलिए, बगैर हेलमेट के ही जा रहे हैं. थोड़ी सी बातचीत के बाद महिला थाना अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने सुमित कुमार को हेलमेट नहीं होने का चालान ( Hajipur Electrician Challan) एक हजार रुपए का काट दिया.
पढ़ें- माघ मौनी अमावस्या: पाबंदी के बावजूद त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़, बॉर्डर पर आवाजाही बहाली की मांग
इसके थोड़ी देर बाद ही थाने की बत्ती गुल हो गई और थाने में किसी तरह मोबाइल के टॉर्च में काम किया जाने लगा. लेकिन बाद में पुलिस को जानकारी मिली कि, आसपास सभी स्थानों पर बिजली है. सिर्फ थाने की ही बिजली कटी हुई है. तो माजरा समझ में आया और फिर किसी तरह आरोपी सुमित कुमार को थाने बुलाया गया. इसके बाद सुमित कुमार ने थाने की बिजली जोड़ दी.
इस विषय में महिला थाना अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने बताया कि, वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट नहीं पहने लोगों की बराबर जांच होती है. इसी कड़ी में हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर थाना के सामने ही वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार बिना हेलमेट के सुमित कुमार पहुंचा जिसे पुलिस ने पकड़ लिया और फाइन कटवाने के लिए कहा.
पढ़ें- भोजपुरी स्टार खेसारी पर नेपाल में फूटा गुस्सा, लोगों ने फूंकी गाड़ियां, एक्टर ने खुद बताई सच्चाई
इस पर बिजली मिस्त्री ने बताया कि, वह बिजली विभाग के मानव बल में लाइनमैन के रूप में काम करता है. दोपहर में बिना हेलमेट के पकड़े जाने के बाद शाम में उसने थाना की बिजली काट दी. उसके बाद जब उसको बुलाया गया तो, उसने कहा कि उसके विभाग के जूनियर इंजीनियर ने कहा था कि, लाइन काट दो. थाना इंचार्ज पुष्पा कुमारी ने आगे कहा कि, सुमित कुमार ने बेबाकी से जवाब दिया कि, जैसे आप अपने अधिकारियों की बात मानकर काम करती हैं. वैसे ही मैंने भी अपने अधिकारियों की बात मानकर लाइन काट दी है.
पुष्पा कुमारी ने आगे बताया कि, इस संबंध में पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है. वहीं थाने पर मौजूद आरोपी सुमित कुमार ने बताया कि, हम लोग पैसा वसूली कर रहे हैं. इसी दौरान मैडम ने गाड़ी पकड़ लिया. मैडम को बोले कि लाइन वाला है, जाने दीजिए पैसा लेकर जा रहे हैं. लेकिन मैडम कुछ नहीं बोली. जब अपने विभाग के सर को बताएं तो बोले कि तुम्हारे वजह से काउंटर खुला हुआ है, जल्दी आकर पैसा जमा करो तो हम ऑटो पकड़ कर चले गए.
बिजली मिस्त्री ने कहा कि, वहां सर बोले कि अब लाइन खोल कर चले आओ. इसके बाद लाइन खोल कर चले गए. लाइन काटने के सवाल पर सुमित कुमार ने कहा कि सर ने कहा था लाइन खोलने के लिए, इस संबंध में आप अधिकारी से बात कीजिए. सुमित कुमार ने आगे कहा कि हम लोग दिन-रात थाना का लाइन बनाते हैं और यह लोग हम लोगों को पकड़ लेते हैं.
सुमित से जब पूछा गया कि, किस आधार पर लाइन काटा गया है तो उसने कहा जेई के कहने पर लाइन काटा गया है. क्योंकि मेरी गाड़ी पकड़ी गई थी. उसने यह भी कहा कि, लाइन कब जुड़ेगा पता नहीं है. मेरी गाड़ी छूट जाएगी तो, सर से बोलकर लाइन जुड़वा देंगे. सुमित कुमार ने बगैर हेलमेट के रहने पर सफाई दी कि, हम लोग पोल पर काम करते हैं हेलमेट चोरी हो जाता है.
बिजली विभाग की कारस्तानी से पूरा जिला परेशान है. आए दिन लोगों की तरह तरह की शिकायतें आती रहती हैं. कभी बिजली बिल ज्यादा आने की शिकायत तो कभी किसी के बदले किसी और का बिजली कनेक्शन काट देने की शिकायत. यहां तक की अब बिजली विभाग के लाइन मैन ने थाने की लाइन इसलिए काट दी कि, उसे हेलमेट चेकिंग में पकड़ा गया था. इस पूरे विषय पर बिजली विभाग पूरी तरह खामोश है. कई बार संपर्क करने के बावजूद बिजली विभाग के बड़े अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP