बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'पूरा विपक्ष भ्रष्टाचार में लिप्त.. नहीं चाहता विकास, इसलिए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार'- पारस - All opposition parties involved in corruption

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पूरे विपक्ष को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया है. उन्होंने कहा कि नए लोकसभा का उद्घाटन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जा रहा है. पूरे देश में जितने विपक्ष के लोग हैं, वह हाय तौबा मचा रहे हैं क्योंकि वह नहीं चाहते हैं कि देश का विकास हो. उन्होंने आजादी के बाद सबसे शानदार पीएम नरेंद्र मोदी को बताया.

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस

By

Published : May 27, 2023, 7:25 AM IST

पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री

वैशालीः केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने देश की तमाम विपक्षी पार्टियों को भ्रष्टाचार में लिप्त करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने आजादी से लेकर अब तक जितने भी प्रधानमंत्री हैं, उनमें नरेंद्र मोदी को सबसे बेहतर प्रधानमंत्री माना है. पशुपति कुमार पारस का मानना है कि विपक्ष देश का विकास नहीं चाहता इसीलिए नए लोकसभा के उद्घाटन पर हाय तौबा मचा रहा है. दरअसल केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस वैशाली के महुआ में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. उनके साथ पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद थे. इस दौरान जनता दल यूनाइटेड से जुड़े कई नेताओं को भी पशुपति पारस ने अपने साथ शामिल किया.

ये भी पढ़ेंःBihar Politics: 'नीतीश-तेजस्वी को कुर्सी पर बैठने का नैतिक आधिकार नहीं, राजनीति में दोनों ZERO'- पशुपति पारस

'आजादी के बाद इस देश में सबसे बेहतर प्रधानमंत्री' : कार्यक्रम के दौरान मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पशुपति कुमार पारस ने कहा कि आजादी के बाद इस देश में कोई प्रधानमंत्री हुआ, उस व्यक्ति का नाम है परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी गरीब परिवार में पैदा हुए इसलिए गरीबों के प्रति इनको दर्द है, चाहे दलित हो, पिछड़ी जाति का हो, अति पिछड़ी जाति के हो, ऊंची जाति के गरीब लोग हो. अकिलियत के साथी हो, किसान हैं, नौजवान हैं सभी के हित की बात हमारे प्रधानमंत्री करते है. आजादी के बाद इतने कर्मठ देश का प्रधानमंत्री में इनका नाम हैं.

सभी विपक्षी पार्टियां भ्रष्टाचार में लिप्त :केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि नए लोकसभा का हमारे माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा उद्घाटन किया जा रहा है. पूरे देश में जितने विपक्ष के लोग हैं वह हाय तौबा मचा रहे हैं क्योंकि वह नहीं चाहते हैं कि देश का विकास हो. विपक्ष जो है विपक्ष में जितनी भी पार्टियां हैं सभी के सभी लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. आज देश ही नहीं विदेशों में भी उनकी लोकप्रियता इतनी अधिक है कि विश्व में जो सबसे शक्तिशाली देश है अमेरिका के और ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रपति भी उनके आगे नतमस्तक है.

"नए लोकसभा का हमारे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जा रहा है. पूरे देश में विपक्ष के लोग हाय तौबा मचा रहे हैं क्योंकि वह नहीं चाहते हैं कि देश का विकास हो. विपक्ष में जितनी भी पार्टियां हैं सभी के सभी लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. आपको मैं बता दूं नरेंद्र मोदी जी गरीब परिवार में पैदा हुए इसलिए गरीबों के प्रति इनको दर्द है चाहे दलित हो, पिछड़ी जाति का हो, अति पिछड़ी जाति के हो, ऊंची जाति के गरीब लोग हो. अकिलियत के साथी हो, किसान हैं, नौजवान हैं सभी के हित की बात हमारे प्रधानमंत्री जी करते है."- पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details