वैशाली: अब तक आपने गड्ढे में बच्चों के गिरे होने की खबरें पढ़ी होंगी. लेकिन वैशाली से एक ऐसी खबर है, जो आपको हैरान कर देगी. दरअसल एक व्यक्ति दो दीवारों के बीच में घंटों फंसा रहा. जहां कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने दीवार तोड़कर उसे बचाया. पूरा मामला हाजीपुर का है. यह व्यक्ति दो संकीर्ण दीवारों के बीच घंटो फंसा रहा, लेकिन प्रशासन इसे देखने तक नहीं आया.
दो दीवारों के बीच 11 घंटे तक मौत से जूझती रही जिंदगी, ऐसे बची जान - bihar news
एक व्यक्ति दो दीवारों के बीच में तकरीबन 11 घंटों तक फंसा रहा. जहां कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने दीवार तोड़कर उसे बचाया.
बताया जाता है कि रात को एक व्यक्ति दो दीवारों के बीच गिर गया था. तकरीबन 11 घंटों तक वह जिंदगी और मौत से जूझता रहा. हालांकि सुबह स्थानीय लोगों की जब उस पर नजर पड़ी तो आनन फानन में एक घर की दीवार तोड़ कर उसे बचाया गया. स्थानीय लोगों ने उसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
हालांकि यह व्यक्ति दोनों संकीर्ण दीवारों के बीच कैसे और कब गिरा इस का पता नहीं चल सका है. घायल हालत में वह कुछ भी नहीं बोल पा रहा है. लोगों ने अपनी तत्परता दिखाते हुए दीवार के बीच गिरे व्यक्ति को निकाल कर सदर अस्पताल तक पहुंचाया, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक उस व्यक्ति की सुध भी नहीं ली गई.