वैशाली:बिहार के वैशाली में एक लड़के को बदमाशों ने जमकर पीट (A Boy Was Beaten Up By Criminals In In Vaishali) दिया. दरअसलएक युवक पर रंगबाज बनने का नशा कुछ इस कदर चढ़ा की उसने आपनी क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर खुद ही वायरल कर डाला. वायरल वीडियो में एक युवक के हाथ और पैर बांध कर दो लोग जबरदस्त तरीके से लाठी से ताबड़तोड़ पिटाई कर रहे है. जिसको सोशल मीडिया पर लाइव दिखाया जा रहा है. यही नहीं युवक के जबरदस्त पिटाई के वीडियो पर कैप्शन भी लिखा हुआ था, डीजे ऐसे बजता है. त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: मुंगेर में सरेआम 'इंसाफ', लड़की ने चप्पल से मनचले की कर दी पिटाई
क्या है घटना?: जिस युवक के अकाउंटस से वीडियो वायरल किया गया, उस युवक के तस्वीर के पीछे लिखा हुआ था रंगबाज डीजे. हालांकि पिटाई खा रहे युवक ने बाद में मामले का एफआईआर दर्ज कराया और पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है. घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय का है. जहां के अभिषेक कुमार ने सदर थाना में एक लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसे स्मैक बेचने के लिए दिघी के कुछ लड़कों ने कहा था. लेकिन जब उसने इंकार कर दिया तो फायरिंग करते हुए उसे अगवा कर केले के बागान में ले गए. जहां उसके हाथ-पैर को बांध कर उसकी जबरदस्त पिटाई की गई. बाद में जब वह बेहोश हो गया तो पानी के छींटे डालकर उसे होश में लाया गया और फिर उसकी पिटाई की गई. अभिषेक कुमार ने आवेदन में बताया है कि पिटाई कर रहे बदमाशों के पिता मौके पर पहुंच गए जिसकी वजह से उसकी जान बच पाई. आवेदन के आधार पर पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
छात्र की बेरहमी से पिटाई : इस विषय में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि युवक ने पिटाई करने संबंधी आवेदन दिया था. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है. मजेदार बात यह है की मामला दर्ज होने के बाद पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि उसने पिटाई इसलिए की है कि उसके इलाके में वो सिगरेट पी रहा था. बहरहाल मामला क्या है ये तो पुलिस जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा. लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि कहीं ना कहीं दुर्लभ कश्यप सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने का यह साइड इफेक्ट जरूर है.