वैशाली: जिले के राघोपुर के रहने वाले कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आने वाले लोगों को लेकर जिला स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है. दरअसल मृतक युवक का इलाज करने वाले जिले के डॉक्टर समेत उनके पूरे परिवार और करीबी संबंधियों को पटोरी अनुमंडल में बने आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है.
वैशाली: कोरोना से मौत हुए युवक के संपर्क में आए 31 लोग आइसोलेट, डॉक्टर भी शामिल
इस वक्त कोरोना ने विश्व भर में हाहाकार मचा रखा है. धीरे-धीरे भारत में भी संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है.
लोगों में दहशत
एसडीओ के अनुसार संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. गौरतलब है कि गांव में मृतक युवक के कई अन्य रिश्तेदार भी रहते हैं. युवक उनके घर रुका था. इस मामले के बाद इलाके के लोग काफी दहशत में है. लोगों कहना है कि उन्हें डर है इसका प्रभाव अन्य लोगों पर भी न पड़े. हालांकि लोग यह भी कह रहे हैं कि वे पूरी एहतियात बरत रहे हैं और साफ-सफाई का ख्याल रख रहे हैं. इसके साथ ही सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का भी पालन कर रहे हैं.
प्रशासन मुस्तैद
वहीं, प्रशासन का कहना है कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन 24 घंटे उनकी सहायता के लिए तत्पर है. इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध मिलने पर तुरंत सूचित करें. बचाव ही कोरोना इलाज है.