वैशाली: जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला राघोपुर दियारा क्षेत्र के सुकुमारपुर गांव का है, जहां देर शाम पंचायत खत्म होने के बाद गोलीबारी शुरू हो गई. इस दौरान तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं कई लोगों के गायब होने की भी सूचना है. घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
मामले की जानकारी देते परिजन जानकारी के मुताबिक सुकुमारपुर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर रविवार शाम पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत खत्म होने के बाद जब सभी वापस लौटने लगे तभी बीच रास्ते में अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई. इस दौरान तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीनों मृतकों की पहचान नाजीर राय, पुतुल राय और चेनारिक राय के रूप में की गई है.
इलाके में सनसनी
नाजीर राय का शव का देर रात ही बरामद कर लिया गया है. लेकिन पुतुल राय और चेनारिक राय का शव अबतक पुलिस को हाथ नहीं लगी है. इस तिहरे हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया.
पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी
हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल से पुलिस ने 4 नाव, 4 मोटरसाइकिल और हथियार बरामद किया है. सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी गई है. घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पूरा दियारा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.