बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: ट्रक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, 3 युवकों की दर्दनाक मौत - 3 की दर्दानक मौत

वैशाली जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला. ताजा मामला सराय थाना अंतर्गत एनएच 77 पर एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों के रो-रोकर बुरा हाल है.

वैशाली
वैशाली

By

Published : Mar 10, 2020, 4:58 PM IST

वैशाली: जिले के सराय थाना अंतर्गत एनएच 77 के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना के 3 युवकों की मौत हो गई. सभी मृतक मोहम्मदपुर गांव के बताए जा रहा हैं. हादसे के बाद उग्र लोगों ने भगवानपुर अड्डा के पास यातायात को ठप्प कर दिया. जिस वजह से एनएच 77 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की वजह से यात्री काफी परेशान रहे.

वाहन चालक फरार
हादसे के बारे में बताया जाता है कि सराय थाना क्षेत्र के बोआरिया में एक तेज रफ्तार ट्रक आ रही थी. ट्रक ने बाइक को सामने से टक्कर मारी दी. जिससे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और 1 को पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इधर, जाम की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस सड़क जाम कर रहे लोगों के समझा-बुझाकर जाम खुलवाने में जुट गई. मामले पर पुलिस ने कहा कि आक्रोशित लोग मुआवजे और वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जिन्हें समझा-बुझाकर शांत करवा दिया गया. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है. जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details