वैशालीः बिहार के वैशाली जिले में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को भी अपराधियों ने हाजीपुर शहर में सरेशाम एक कॉस्मेटिक, गिफ्ट दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने यहां से करीब 20 लाख रुपये के गहने और पांच लाख रुपये नकद लूट कर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर बाइक को रोका, फिर लूट का विरोध करने पर सिर में मारी गोली
दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के बागमली इलाके में स्थित एक कॉस्मेटिक सेंटर में करीब 5 की संख्या में अपराधी गिफ्ट पैक कराने पहुंचे थे. वहां पहुंचने के बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दुकान से गहने और रूपयों की चोरी कर ली. बता दें कि दुकान के ऊपर ही दुकानदार का घर भी है. बताया जाता है अपराधियों ने घर में भी घुसकर लूटपाट की है.