बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: करंट की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा - वैशाली लेटेस्ट न्यूज

वैशाली में करंट की चपेट में एक युवक और एक महिला आ गई. जिससे दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. लोगों की माने तो लापरवाही के कारण दोनों की मौत हुई है.

vaishali
वैशाली

By

Published : Nov 4, 2020, 7:19 PM IST

वैशाली:सदर थाना के विशुनपुर में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

करंट लगने से हुई मौत
विशनपुर में करंट लगने से हुई मौत को लेकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई. जिसको लेकर गांव के लोग काफी आक्रोशित हो गए. स्थानीय लोगों की माने तो मुर्गी फॉर्म के पास तार खुला हुआ था जिसकी चपेट में एक युवक और एक महिला आ गई. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर जमकर हंगामा किया. लोगों की माने तो लापरवाही के कारण दोनों की मौत हुई है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
घटना की सूचना पाकर मौके पर सदर थाना की पुलिस और डीएसपी राघव दयाल मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. हालांकि, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो पायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details