वैशाली:कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में लॉकडाउन लागू है. बावजूद इसके कुछ अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के महुआ का है. यहां अपराधियों ने दिनदहाड़े वैशाली कोऑपरेटिव बैंक के कर्मी से दो लाख नकद लूट कर फरार हो गए.
वैशाली: हथियार के दम पर बैंक कर्मी से 2 लाख की लूट - वैशाली में लूट
देश में जारी लॉकडाउन के बीच अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. महुआ के फुदेनी चौक के पास से एक बैंक कर्मी से दो लाख नकद लूट लिया.
vaishali
बैंक कर्मी से लूट
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महुआ के फुदेनी चौक के पास कोऑपरेटिव बैंक कर्मी, सेंट्रल बैंक से रुपये निकालकर अपने बैंक जा रहा था. इसी क्रम में दो अपराधियों ने हथियार दिखाकर उससे सारे रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बताया कि इस इलाके में लूट की वारदात सामने आई है. सभी जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.