पटना: मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 13 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. बिहार के नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, जमुई, जहानाबाद, पटना, बक्सर, भोजपुर, अरवल और गया में बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ेंः हर घंटे 4 से ज्यादा लोगों की मौत, 24 घंटे में मिले 13,534 नए मरीज
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के 13 जिलों में आने वाले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात एवं बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलने की संभावना है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही अपने पूर्वानुमान में बिहार के 36 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.