औरंगाबादः जिले के मुफस्सिल थाने की पुलिस गस्ती के दौरान 359 लीटर शराबके साथ एक कार और एक बाइक को जब्त किया है. तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ेंः पूर्णिया: गिरफ्तार शराब तस्कर निकला कोरोना पॉजिटिव, थाने में मचा हड़कंप
थानाध्यक्ष देवानंद राउत ने बताया ‘पुलिस गश्ती पर निकली हुई थी. इसी क्रम में एनएच-2 पर बभंडी मोड़ के प्रदुषण जांच केंद्र पास पुलिस को देख एक कार और एक बाइक सवार गाड़ी छोड़कर भागने लगे. गाड़ी की तलाशी ली गई तो दोनों गाड़ी से 359 बोतल शराब जब्त हुई’
थानाध्यक्ष ने बताया गाड़ी के आधार पर तस्करों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. किसी भी हाल में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.