औरंगाबाद: जिले में अगलगी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में पटाखें की चिंगारी से दो घरों में आग लग गई. ग्रामीणों और दमकल गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था.
ये भी पढ़ेंः बेतिया: आग लगने से चार घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
दरअसल, पूरा मामला नवीनगर प्रखंड अंतर्गत बड़ेम ओपी क्षेत्र के कंकेर गांव का है. जहां सोमवार शाम बारात आई थी. द्वार लगने के दौरान बाराती को ओर से पटाखे जलाए जा रहे थे. उसी की चिंगारी से सुनील राम एवं अनिल राम के घर में आग लग गई और देखते ही देखते घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.
ओपी प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया ‘कंकेर गांव में आग लगने की सूचना दी गई थी. दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. बरातियों के द्वारा पटाखे जलाने से दो घरों में आग लगी थी.’