नालंदा: नवनियुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने शुक्रवार को सिर मुंडवाकर कोरोनासे दिवंगत हुए सैकड़ों शिक्षकों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोहसराय स्तिथ शिक्षक संघ के क्षेत्रीय कार्यालय में सिर मुंडवाया.
ये भी पढ़ेंः सावधान: हवा में 10 मीटर आगे तक फैल सकता है कोरोना वायरस, एक्सपर्ट से जानिए कैसे बचें
इस दौरान संजीत कुमार शर्मा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिहार में दिल्ली की तर्ज पर मृतक शिक्षकों के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.
उन्होने कहा कि नालंदा जिले में ही 39 शिक्षकों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. शिक्षकों की हो रही मौत से शिक्षक संघ काफी मर्माहत व त्राहिमाम है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.