बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - latest news of bihar

बिहार में कोरोना से अब तक 515 लोगों की जाने गई है. वहीं दूसरी तरफ कुल 16 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इन सबके बीच प्रदेश में सियासी घमासान भी जोरों पर हैं. राज्य की अन्य खबरों के लिए डालें एक नजर...

top news
top news

By

Published : Aug 16, 2020, 6:59 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का कोरोना से निधन

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का कोरोना संक्रमण से रविवार को निधन हो गया. वह 73 साल के थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान किडनी फेल होने के बाद उनका निधन हो गया.

  • RJD के 3 विधायक 6 साल के लिए निष्कासित

राष्ट्रीय जनता दल ने अपने तीन विधायकों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. निष्कासित विधायकों में केवटी (दरभंगा) से फराज फातमी, गायघाट (मुजफ्फरपुर) से महेश्वर प्रसाद यादव और पातेपुर (वैशाली) से प्रेमा चौधरी शामिल हैं.

  • तेजस्वी यादव पर BJP विधायक का तंज

बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि कोरोना काल में सहयोग के बजाय वो राजनीति कर रहे हैं. संजीव चौरसिया ने कहा कि जिस तरह की बातें वह कह रहे हैं अगर उन्हें उतना ही जनता से प्रेम है, तो पीपीई किट पहनकर कोरोना संक्रमित मरीजों से जाकर मिलें.

  • 18 अगस्त से बिहार दौरे पर निकलेगी AAP

बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने लिए जमीन तलाशने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में दिल्ली की आम आदमी पार्टी भी बिहार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उतर गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह 18 अगस्त से बिहार में यात्रा पर निकलने वाले हैं.

  • JDU प्रखंड अध्यक्ष की हत्या मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

मधेपुरा के गम्हरिया प्रखंड के जेडीयू अध्यक्ष अशोक कुमार यादव की हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने रविवार को 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, शेष बचे 9 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

  • JDU कार्यालय को दिया जा रहा कॉरपोरेट लुक

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू कार्यालय का चेहरा बदलने लगा है. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की देखरेख में पार्टी कार्यालय के अत्याधुनिक हॉल को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. जेडीयू के पार्टी कार्यालय को कॉरपोरेट लुक देने की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है.

  • सारण के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे तेजस्वी यादव

बिहार इस समय कोरोना के साथ बाढ़ से भी प्रभावित है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रदेश में बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरे कर रहे हैं. इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने रविवार को सारण के कई प्रखंडों (परसा, दरियापुर, अमनौर, मढौरा, तरैया, पानापुर) में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया.

  • नीतीश कुमार को बड़ा झटका!

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में नेताओं का दलबदल का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक पार्टी के रवैया से खासे नाराज चल रहे हैं. कहा जा रहा है कि वे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

  • बिहार चुनाव में LJP के साथ गठजोड़ कर सकती है JAP

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने कटिहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेलवे गेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत में बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने चिराग पासवान के समर्थन में कई बातें कही.

  • लॉकडाउन नियमों की उड़ रही हैं धज्जियां

बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने 16 अगस्त तक पूरे बिहार में लॉकडाउन लागू कर दिया था. इसके बावजूद सड़कों पर लोग सोशल डिस्टोंसिंग की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं. विपक्ष ने सरकार पर लॉकडाउन में ढ़ील देने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details