बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 68 हजार 148 पर पहुंच गया है. वहीं, संक्रमण से अब तक 369 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं. दूसरी तरफ बाढ़ से भी राज्य में तबाही जारी है. इन सबके अलावा क्या रहा दिन भर का हाल डालें एक नजर...

news
news

By

Published : Aug 6, 2020, 8:59 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • सुशांत मामला: बिहार पुलिस के संपर्क में CBI

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई द्वारा जांच के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध प्राप्त होने के एक दिन बाद एजेंसी ने कहा कि वह एक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है और बिहार पुलिस के भी संपर्क में है.

  • पप्पू यादव का बड़ा बयान

जाप प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार में आई बाढ़ को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ हवाई सर्वेक्षण करते हैं, वे कभी जमीन पर उतरकर आम जनता की परेशानियों को समझने की कोशिश नहीं करते.

  • ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने BMC को लिखा पत्र

सुशांत सिंह मामले में आइपीएस अधिकारी को क्वॉरंटीन करने का मामला अब पेचीदा होता जा रहा है. आईजी संजय कुमार के बाद अब एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बीएमसी को पत्र लिखा है.

  • मुंबई पुलिस पर बिहार डीजीपी का बयान

डीजीपी गुप्तेश्वार ने बताया कि बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस की तरफ से कोई सपोर्ट नहीं मिला. उल्टा जांच के लिए आए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारंटीन कर दिया गया था. अब इस केस की जांच सरकार के आदेशानुसार सीबीआई को सौंप दिया गया है.

  • राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों का होगा 'टेस्ट'

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित बिहार के 6 शिक्षक राष्ट्रीय ज्यूरी के सामने 7 अगस्त को ऑनलाइन उपस्थित होंगे. केंद्रीय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव की सूचना पर बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने औरंगाबाद, मुंगेर, सीतामढ़ी, बेगूसराय और सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है.

  • विभाग बढ़ा रहा कोरोना जांच की संख्या

बिहार में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से प्रतिदिन कोरोना टेस्ट का रिकॉर्ड बन रहा है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसकी जानकारी दी.

  • लॉकडाउन के बाद RJD में होगी बड़ी टूट- NDA

बिहार में सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इन सबके बीच इन दिनों दल बदलने का खेल भी बदस्तूर जारी है. इस बीच एनडीए द्वारा लगातार लॉकडाउन के बाद राजद में बड़ी टूट का दावा किया जा रहा है.

  • बच्ची के साथ दरिंदगी मामले में DCP से मांगा गया जवाब

राजधानी के पश्चिम विहार में 12 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस के बाद अब डीसीपी को समन जारी कर इस पूरे मामले पर जवाब मांगा है.

  • RLSP कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी कार्यालय में गुरुवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने करगहर विधानसभा के विनय कुमार सिंह, गणेश सिंह जैसे कई लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.

  • CAIT शुरू करेगा 'चीन भारत छोड़ो' अभियान

बिहार समेत देशभर के व्यापारी संगठन भारत छोड़ो आंदोलन के दिन 9 अगस्त को चीन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अभियान 'भारतीय सामान-हमारा अभिमान' के अंतर्गत देशभर में ये प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details