ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:
- सुशांत आत्महत्या मामले में CM को लिखा पत्र
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मांग बढ़ती जा रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी सीएम नीतीश कुमार से इस मामले में सीबीआई जांच करवाने की अपील की है.
- सुशांत मामले में CM कर सकते हैं PM मोदी से बात
जदयू मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक मुंबई पुलिस का रवैया जिस प्रकार से रहा है, उससे सुशांत के परिवार वाले संतुष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएम नीतीश महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात कर सकते हैं. इसके बाद भी अगर बात नहीं बनती है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे.
- सुशांत मामले में SC के फैसले का इंतजार
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार पुलिस साक्ष्य के बहुत करीब पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत का केस एक मिस्ट्री बन गई है और इसपर से पर्दा उठाना चाहिए.
- बाढ़ से लगभग 50 लाख की आबादी प्रभावित
आपदा विभाग ने बाढ़ संबंधित आंकड़ा जारी किया है. विभाग के मुताबिक राज्य के कुल 14 जिलों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हुई है. सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, खगड़िया, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी और सारण के 112 प्रखंड प्रभावित है. इनमें 1043 पंचायत शामिल है.
- कम्युनिटी किचन में लगा ताला