बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार में कोरोना संकट के बीच बाढ़ का कहर भी जारी है. दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव को लेकर भी राज्य में सियासत तेज है. एक क्लिक में पढ़ें दिन भर का हाल...

top ten
top ten

By

Published : Jul 26, 2020, 10:07 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • बिहार में मिले रिकॉर्ड 2,605 नए मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,605 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 38,919 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 249 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

  • तेजस्वी ही होंगे महागठबंधन में CM पद के उम्मीदवार- HAM

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में फूट की अटकलें लगाई जा रही थी. जिसके बाद हम प्रवक्ता ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही है. विजय यादव ने कहा कि तेजस्वी ही महागठबंधन में CM पद के उम्मीदवार होंगे.

  • बाढ़ से बेघर हुए लोगों को नहीं मिल रही मदद

बिहार में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. कई जिले इसकी चपेट में आ चुके हैं. सरकार के लाख दावों के बाद भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों तक राहत नहीं पहुंचाई जा रही है. बच्चे बूढ़े और महिलाएं सभी राशन नहीं होने की वजह से भूखे सो रहे हैं.

  • अभिनेता सोनू सूद को मिला निमंत्रण

पर्वत पुरुष दशरथ मांझी का परिवार आज संकट में है. मांझी के वंशज इन दिनों दोहरी मार से परेशान हैं. कोरोना वायरस की वजह से खाने के लिए दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. अभिनेता सोनू सूद ने इस परिवार की मदद का ऐलान किया. जिसके बाद परिवार ने कहा एक बार अभिनेता हमारे घर आएं.

  • आसान हुआ विश्व शांति स्तूप का दीदार

विश्व को शांति और अहिंसा का संदेश देने वाले राजगीर के रत्नागिरी पर्वत पर स्थित विश्व शांति स्तूप पर अब लोग आसानी से पहुंच सकेंगे. 8 सीट वाला रोपवे लगभग बनकर तैयार हो गया है. जानकारी के मुताबिक सितंबर से यह पर्यटकों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

  • बिहार विधान परिषद की 20 सीटों पर कोरोना का 'ग्रहण'

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और लगातार हो रहे मौत के बाद विधान परिषद के 8 सीटों पर ही चुनाव आयोग नहीं करवा पा रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि विधानसभा के सभी 243 सीटों पर चुनाव कैसे संचालित करेगा.

  • वायु सेना देवदूत बनकर बाढ़ पीड़ितों को पहुंचा रही मदद

बाढ़ से प्रभावित अधिकांश स्थानों पर पीड़ित व्यक्तियों के लिए सामुदायिक रसोई चलाकर भोजन की व्यवस्था की गई है. वहीं जहां सामुदायिक रसोई की व्यस्था नहीं हो पाई है, वहां शनिवार से हेलीकॉप्टर की मदद से सूखा राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.

  • अच्छी बारिश से खिल उठे किसानों के चेहरे

जमुई में रुक-रुककर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिले गए हैं. वहीं किसान धान की रोपाई में जुट गए हैं. जमुई में 24 घंटे में 25 मिमी बारिश होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.

  • पटना जंक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही कम

पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गेट नंबर 3 के पास 1 महीने पहले बड़े धूमधाम से कियोस्क सेंटर का उद्घाटन हुआ था. दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने इस सेंटर का उद्घाटन किया था और अग्रवाल्स ग्रुप की ओर से यह कियोस्क सेंटर खुला था.

  • NDRF की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

बाढ़ में फंसे लोगों का एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया. ये लोग बाढ़ के कारण अलग-अलग छतों पर शरण लिए हुए थे. ये रेस्क्यू अभियान रात के 11: 45 बजे से सुबह के 4 बजे तक चलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details