छपरा:बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का कार्य शुरू हो चुका है. इसके साथ ही पार्टियों में फेरबदल भी दिखने लगा है. सभी पार्टियों में जिस-जिस विधायक का टिकट कटा है उन सभी में काफी विद्रोह की स्थिति है. स्थिति यह है कि उम्मीदवार किसी भी दल से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में तैयार हैं. छपरा की सीटों पर जिस भी विधायक का टिकट कटा है वह तो या दूसरे दल से या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.
छपरा के लगभग सभी विधानसभा सीट पर यह स्थिति देखने को मिल रही है. सबसे पहले मांझी की बात करें तो मांझी से महागठबंधन वर्तमान कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे का टिकट काटकर उनकी जगह वाम दल के सत्येंद्र यादव को महागठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया है. इसी के साथ ही जदयू ने विधायक गौतम सिंह का टिकट काटकर जदयू नेत्री माधवी सिंह को जदयू का टिकट थमा दिया है. इससे यहां पर टिकट से वंचित विधायकों का निर्दलीय चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है.
निर्दलीय लड़ेंगे कई उम्मीदवार. सदर सीट का हाल
छपरा सदर सीट की बात करें तो भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विजय रानी सिंह को टिकट नहीं मिलने से बागी हो गई हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इसके बाद सबसे दिलचस्प लड़ाई परसा विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिलेगी. जहां पर जेडीयू और राजद के प्रत्याशियों ने पाला बदलकर एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोला है. पिछली बार जेडीयू प्रत्याशी के रूप में छोटेलाल राय इस बार राजद प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमाएंगे. वही पिछली बार राजद प्रत्याशी के रूप में यहां से विधायक बने लालू यादव के समधी चंद्रिका यादव इस बार जेडीयू के प्रत्याशी हैं.
अमनौर सीट पर दिलचस्प लड़ाई
सबसे दिलचस्प लड़ाई अमनौर सीट पर है. जहां वर्तमान भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा का टिकट काटकर उनके जगह जदयू से भाजपा में आए अमनौर के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. जिसको लेकर शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही तरैया सीट पर भी राजद के मुंद्रिका प्रसाद यादव को टिकट से बेदखल कर सिपाही लाल महतो को राजद ने अपना प्रत्याशी बनाया है और मुद्रिका यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में यहां से अपनी लड़ाई लड़ेंगे. गरखा से पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी का टिकट काटकर सुरेन्द्र राम को राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं पूर्व विधायक मुनेश्वर चौधरी गरखा और अमनौर से पूनम राय जाप के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.