बिहार

bihar

समस्तीपुरः शिवाजीनगर प्रखंड बना कोरना हॉट स्पॉट, यहां जिला मुख्यालय से अधिक मरीज

By

Published : May 21, 2021, 10:36 PM IST

Updated : May 22, 2021, 8:58 AM IST

शिवाजीनगर प्रखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार 100 लोगों की जांच में 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. यहां फिलहाल 178 एक्टिव केस हैं.

samastipur
samastipur

समस्तीपुरःजिले का शिवाजीनगर प्रखंड कोरोनाका इपिक सेंटर बन गया है. यहां रोजाना जिला मुख्यालय से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं. जिसने शिवाजीनगर प्रखंड वासियों के साथ-साथ प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है.

ये भी पढ़ेंः सावधान: हवा में 10 मीटर आगे तक फैल सकता है कोरोना वायरस, एक्सपर्ट से जानिए कैसे बचें

बीते कुछ सप्ताह के आंकड़ों पर गौर करें तो शिवाजीनगर प्रखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. समस्तीपुर के सभी 20 ब्लॉक में सबसे अधिक एक्टिव मामले इसी ब्लॉक में हैं. जिला जनसम्पर्क विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को भी यहां 100 लोगों की जांच में 26 संक्रमित मरीज मिले हैं. यहां फिलहाल 178 एक्टिव केस हैं.

गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह में यहां 147 मरीज मिले हैं. वहीं, कई मरीजों की जान भी जा चुकी है. वैसे बढ़ते आंकड़ों के पीछे वैसे प्रवासी भी हैं, जो बिना जांच घर पहुंच रहे हैं.

Last Updated : May 22, 2021, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details