बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः 2 दिनों तक चला नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन - Search operation against Naxalites

नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर अमरासनी कोल, लठिया, बंगाली बांध, राजघाट कोल, हदहदिया, मनियारा और इससे लगे जंगली और पहाड़ी इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया. हालांकि इस अभियान में पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : May 1, 2021, 6:22 PM IST

लखीसराय: जिले के एसपी के निर्देश पर दो दिनों का नक्सलरोधी अभियानचलाया गया. अभियान का नेतृत्व लखीसराय के अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अमृतेश कुमार ने किया.

ये भी पढ़ेंः नक्सली के नाम पर रंगदारी मांगने वाला दिनेश कुमार राम को STF ने किया गिरफ्तार

इस अभियान में लखीसराय पुलिस के अलावा कोबरा 207 बटालियन, नरोत्तमपुर कजरा और बन्नूबगीचा की 32 बटालियन की कंपनियां और पिरीबाजार स्थित अभियान दल शामिल हुई.

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अमृतेश कुमार ने बताया ‘पुलिस को नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी. इस सूचना पर अमरासनी कोल, लठिया, बंगाली बांध, राजघाट कोल, हदहदिया, मनियारा और इससे लगे जंगली और पहाड़ी इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया.'

उन्होंने कहा कि इस अभियान में पुलिस और सुरक्षा बलों को कोई खास सफलता नहीं मिली पर नक्सलियों और उनके समर्थकों में खलबली जरूर मची है. आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details