बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः वैक्सीनेशन सेंटर बंदरा पीएचसी पर गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां, संक्रमण फैलन का खतरा - Muzaffarpur news

बन्दरा प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी सेंटर पर कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. यहां टीका लेने वालों की भीड़ लग रही है. लोग ना तो मास्क लगाते हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं. इससे संक्रमण के प्रसार का खतरा बना रहता है.

Muzaffarpur
Muzaffarpur

By

Published : May 23, 2021, 10:03 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले में कोरोना की रफ्तार धीमी जरूरत पड़ी है, लेकिन कहर थमा नहीं है. इससे बचाव के लिए एक तरफ जहां लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, दूसरी तरफ टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है. लेकिन टीकाकरण केंद्र पर जिस तरह से लोगों की भीड़ उमड़ रही है वह कोरोना की रफ्तार को एक बार फिर गति दे सकती है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में 10 दिन के लिए और बढ़ सकता है लॉकडाउन, आईएमए ने भी उठाई मांग

दरअसल, बन्दरा प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी सेंटर पर कोरोना का टीका दिया जा रहा है. इसे 18 से 44 के लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए चुना गया है. लेकिन केंद्र पर काफी भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है.

लोग बिना मास्क के एक दूसरे में सटकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं. लोगों को वैक्सीन के लिए भीड़ में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details