मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना क्षेत्र से लूटेरा गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तारकिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, लूटा गया बैग और कागजात के साथ 2,700 रुपया बरामद किया है. पुलिस दोनो बदमाश से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ेंः बेतिया: हथियार के साथ एक गिरफ्तार, चोरी की 2 बाइक बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया 'विगत 27 अप्रैल को चकिया थाना क्षेत्र में लूट की एक घटना हुई थी. जिसे लेकर पुलिस तहकीकात में जुटी थी. इसी बीच दो बदमाशों के बारे में जानकारी मिली. सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने दोनो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
पिपरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं बदमाश
गिरफ्तार दोनो बदमाश पिपरा थाना क्षेत्र के रहने वाले है।एक महुआवा गांव का शिवम कुमार और दुसरा बेदीबन मधुबन गांव का कन्हैया कुमार है।पूछताछ में दोनो बदमाशों ने दो लूटकांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।