बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतियाः हत्या मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार - crime in Bettiah

मटियरिया थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. कोरोना जांच के बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा.

बेतिया
बेतिया

By

Published : May 7, 2021, 5:29 PM IST

बेतियाःजिले की पुलिस ने मटियरिया थाना क्षेत्र के सेरवा भुस्की गांव से हत्य के मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. कोरोना जांच के बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा. गिरफ्तार भाइयों पर गांव के ही एक युवक की हत्या का आरोप है.

ये भी पढ़ेंःबेगूसराय: सपना हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार युवकों में गांव निवासी राजेश यादव के पुत्र संजीत कुमार और सुजीत कुमार उर्फ नवल यादव शामिल हैं.

दरअसल, बीते बुधवार को सेरवा भुस्की गांव के रहने वाले होरिल साह का बेटा मंजीत कुमार चरिहानी जाने वाले रास्ते पर जख्मी हालत में मिला था. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.

होरिल साह ने मामले में संजीत कुमार और सुजीत कुमार को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उनके अनुसार संजीत कुमार बुधवार उनके घर आया था और मंजीत को बाइक पर बैठा कर अपने साथ ले गया था. उसके बाद मंजीत लौटकर घर नहीं आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details