बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: पिकअप चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत, गाड़ी में ही मिला शव - मोतिहारी में चालक की मौत

ऑक्सीजन गैस सिलिंडर की ढुलाई में लगे पिकअप ड्राइवर की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गई. ड्राइवर का शव मोतिहारी सदर अस्पताल परिसर में खड़े उसके पिकअप के केविन में संदिग्ध अवस्था में मिला. परिजन प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं.

motihari
motihari

By

Published : May 20, 2021, 10:58 PM IST

मोतिहारी:ऑक्सीजन गैस सिलेंडर के ढुलाई में लगे पिकअप ड्राईवर की संदिग्ध स्थिति में मौतहो गई. ड्राईवर का शव मोतिहारी सदर अस्पताल परिसर में खड़े उसके पिकअप के केविन में मिला है. मृतक के परिजन उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जांच में जुट गई है. मृतक सुगौली थाना क्षेत्र के बनकट का रहने वाला गुड्डू सिंह बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः देख लीजिए मंगल पांडेय जी... भगवान भरोसे है आपके जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था

मृतक के परिजन के अनुसार गुड्डू सिंह पिकअप का मालिक होने के साथ-साथ खुद ड्राइवरी भी करता था. वह गुरुवार को पिकअप लेकर मोतिहारी आया था. इसी दौरान वाहन जांच कर रहे जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल ने गुड्डू सिंह के पिकअप को पकड़ा और ऑक्सीजन ढुलाई के लिए अधिकारियों को सौंप दिया.

इसकी जानकारी मोबाइल से गुड्डू सिंह ने अपने परिजन को देते हुए कहा कि वह ऑक्सीजन सिलेंडर लाने जा रहा है. लेकिन लगभग दो तीन घंटा के बाद उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आने लगा. परिजन उसे खोजते हुए देर रात मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में बने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के समीप पिकअप में उसका शव पड़ा था. जिसके नाक और मुंह से खून निकला हुआ था. परिजन ने डीटीओ पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

जांच में जुटी पुलिस
डीटीओ अनुराग कौशल ने बताया ‘वाहन जांच के दौरान कई गाड़ियों को पकड़ा गया था. लेकिन किसी के साथ मारपीट नहीं की थी. गाड़ियों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था.’

इधर घटना की जानकारी मिलने पर नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार प्रसाद मौके पर पहुंचे. इंस्पेक्टर के अनुसार घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details