पटना(मसौढ़ी): जिले में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कई जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहती और दुकानों भी नहीं खुलती है. ऐसे में कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को रोजमर्रा की चीजें खरीदने में परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ेंः 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, 3.92 लाख संक्रमित
राजधानी से सटे मसौढ़ी अनुमंडल मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 14 के पटेल नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इस इलाके में ना तो वेंडर गैस सिलेंडर पहुंचा रहे हैं और ना ही दूध उपलब्ध हो पा रहा है. जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बता दें कि इस इलाके में कोरोना के 11 सक्रिय मरीज है.
बता दें कि राज्य में बीते 24 घंटे में 10905 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 73 हजार 261 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 77.10 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 82 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 2642 हो गई है.