बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धनरूआ बाजार के पास पटना-गया स्टेट हाईवे गड्ढे में तब्दील, आक्रोशित लोगों का प्रदर्शन - धनरूआ की खबर

धनरूआ बाजार में पटना-गया स्टेट हाईवे की जर्जर हालत से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लौगों ने सड़क की मरम्मती की मांग की.

पटना
पटना

By

Published : May 12, 2021, 6:25 PM IST

पटना: पटना-गया स्टेट हाईवे की स्थिति धनरूआ बाजार में बहुत ही खराब है. इसकी मरम्मती की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़कपर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान स्थानीय प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय: अनियमित ढंग से हो रहे सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका, अधिकारियों से की जांच की मांग

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सड़क पर कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं. कई बार प्रशासन को आवेदन कर सड़क मरम्मती की मांग की गई, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है.

बता दें कि बरसात में सड़क पर बने गड्ढे में पानी जम जाता है. जिससे गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता और वाहन चालक चकमा खा जाते हैं. छोटी-बड़ी गाड़ियां गड्ढे में फंस जाती हैं. वहीं, बाइक सवार भी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details