मुजफ्फरपुर: जिले के काजी महमदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान मो. इस्तखार के रूप में हुई. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की.
मुजफ्फरपुर: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम - परिजन कर रहे उग्र प्रदर्शन
सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की इलाके में हुए दुर्घटना में मो. इस्तखार गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल को स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.
परिजनों ने किया उग्र प्रदर्शन
बताया जाता है कि घटना सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की इलाके में हुई. घटना में मो. इस्तखार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. वहीं, इलाज के दौरान घायल मो. इस्तखार की मौत हो गई.
परिजनों ने किया 4 लाख मुआवजे की मांग
घटना की सूचना पर काजी महमदपुर थाना और मुशहरी सीओ नागेंद्र चौधरी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस टीम को उग्र लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. मामले पर मुशहरी सीओ ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे के लिए मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हजार का चेक दिया गया है, लेकिन परिजन चार लाख की मुआवजा राशि की मांग रहे हैं. फिलहाल पुलि स ने मृतक के परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों को किसी तरह से समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया.