बांका कटोरिया): ओलमा काउंसिल बांका की एक टीम गुरुवार को कटोरिया प्रखंड के कठौन गांव स्थित मुस्लिम टोला पहुंची. जहां अग्निपीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. कठौन गांव के दो अग्निपीड़ित मो करीम अंसारी उर्फ कारू मियां और उसके भाई मो सरफुद्दीन मियां को चावल, आटा, कंबल के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी दी गयी.
जानकारी के मुताबिक काउंसिल ने पीड़ितों को दी सांत्वना सहायता भी दी गयी. काउंसिल के जिला सचिव मुफ्ती मोहम्मद मुस्तकीम अहमद ने इस अग्निकांड पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में काउंसिल का सभी सदस्य उनके साथ खड़ा है. काउंसिल ने जिला प्रशासन से भी पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और राहत सामग्री प्रदान करने की मांग की है.